न्यायालय के आदेश की अवहेलना, दबंगों द्वारा जबरन कब्जे की कोशिश जारी

जैदपुर बाराबंकी। न्यायालय के अस्थगन आदेश के बावजूद भी दबंगों द्वारा जबरन विवादित जमीन पर लगातार कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिस कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन इस प्रकरण से काफी परेशान हाल है। पीड़ित द्वारा लगातार प्रार्थना पत्र दिये जा रहे परन्तु उसका कोई असर नही हो रहा है जिस कारण पीडित भी काफी परेशान है।
मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला बांध चौराहे का है। जहां पर स्व. अली अब्बास पुत्र मो. उमर की जमीन है जिस पर गढी कदीम के शहाबुद्दीन, तारिक, व राजा जो दबंग प्रवृत्त के लोग है इनके द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जबकि इस मामले मे न्यायालय द्वारा स्टे दिया गया और दोनो पक्षों को न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि विवादित जमीन पर यथास्थित बनाये रखे। परन्तु उपरोक्त शहाबुद्दीन, तारिक, व राजा द्वारा लगातार कब्जा करने की कशिश की जा रही है। शुक्रवार के दिन भी विवादित भूमि पर टीन शेड डाल कर उक्त दबंगों द्वारा पूरी जमीन पर घेरा बंदी कर कब्जा किया जा रहा था जिस पर द्वितीय पक्ष द्वारा 112 व स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कब्जा कर रहे उपरोक्त लोगों को रोक दिया है। अब देखना यह है कि जैदपुर पुलिस प्रशासन दबंगों के विरूद्ध किया एक्शन लेती है जबकि दबंगों द्वारा लगातार न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है जो चर्चा विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा