मोहब्बत में विलेन बने पति को देवर भौजाई ने मिलकर मार डाला

भास्कर ब्यूरो

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगल अमवा में गुरुवार की रात देवर व भौजाई ने मोहब्बत में विलेन बने युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम के किसी युवक ने डायल 112 को सूचना दी कि एक अख्तर पुत्र इश्मोहम्मद उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पाकर पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल रविन्दरनगर भर्ती कराया, किंतु चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में मृतक की माँ तबीजन खातून पत्नी इशमोहम्मद निवासी मधुबनी थाना धनहाँ बिहार द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि मृतक की पत्नी अमने आरा व मृतक के छोटे भाई इस्तियाक के बीच अवैध संबन्ध था। जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व इस्तियाक व अख्तर के बीच झगड़ा हुआ था तथा अख्तर ने इस्तियाक को घर से निकाल दिया था।

इसी से खार खाए इस्तियाक व अख्तर की पत्नी ने मिलकर अख्तर को मौत के घाट उतार दिया। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। इस संबंध में सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत हो गया है। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में यह उजागर हुआ है कि युवक की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते की गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा