वाहन चोर का भंडाफोड़, चोरी हुई ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार

सीतापुर : बीते दिनों थाना महमूदाबाद में ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल की चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने चोरी हुए दोनों वाहनों को बरामद कर लिया है तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्तगण अशोक उर्फ नन्हू उर्फ छोटू पुत्र महेश यादव निवासी सायपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर तथा प्रदीप पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम बसुदहा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को नूरपुर पुलिस चौकी से अगैया की तरफ टेडवा मोड से गिरफ्तार किया गया है।

मौके पर अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर महिन्द्रा मय ट्राली व एक अदद मोटरसाइकिल स्पलैन्डर बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त अभियुक्त अशोक उर्फ नन्हू उर्फ छोटू उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनों ने बरामद उपरोक्त मोटरसाईकिल 14 फरवरी 25 को ग्राम समनापुर से तथा बरामद ट्रैक्टर ट्राली 24 फरवरी 25 को कस्बा महमूदाबाद रामपुर मथुरा रोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प से चोरी किये थे। ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल को हम दोनों लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्राली और बाइक चोरी के संबंध में थाना महमूदाबाद पर मुकदमा पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में अभियुक्त अशोक उर्फ नन्हू उर्फ छोटू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा