मेडिकल कॉलेज से चोरी हुआ था बच्चा, पुलिस ने तत्परता से किया सकुशल बरामद

गोंडा : जिले के मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को देखने आयी महिला का तीन वर्षीय बच्चा चोरी हो गया था। इस घटना से पुलिस नहकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी विनीत जायसवाल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी आनंद राय को जिन्नेदारी दी। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली।

तरबगंज के सिंगहा चंदा गांव निवासी राधिका अपने तीन वर्षीय बेटा के साथ मेडिकल कॉलेज ने नरीज देखने आयी थी कि कुछ देर ने अभिन्नव लापता हो गया। सूचना पर इङकम नच गया। ना रो रोकर बिलखने लगी। नोके पर सीओ आनन्द राय मेडिकल कालेज पहुंचे और परिजनों से प्रकरण की जानकारी ली अस्पताल का सीसीटीवी दिखवाया। इसके बाद पुलिस छानबीन ने जुट गयी। पुलिस की मेहनत रग आयी आर बच्चा बरामद हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा