बिहार विधानसभा बजट सत्र शुरू, 3 मार्च को सदन में पेश होगा बजट

पटना : बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज, 28 फरवरी 2025 से शुरू हो गया है। यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पटना विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव अध्यक्ष नंद किशोर यादव का स्वागत करते हैं। सत्र के पहले दिन राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, उसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण होगा। 3 मार्च को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नीतीश सरकार का बजट सदन में पेश करेंगे।

सत्र की शुरुआत में विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। माले विधायक महबूब आलम समेत कई सदस्य हाथ में हथकड़ी बांधकर विधानसभा पहुंचे, आरोप लगाते हुए कि भारत के संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सदन में भी माले विधायक हंगामा करने लगे, जिसे स्पीकर ने शांत किया। इस सत्र में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की तैयारी की है, जिससे बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा