साढ़े 6.5 लाख का ओपन जिम, खर्च एक लाख भी नहीं, 7 दिनों में हो गया जमींदोज

सोनभद्र : जिले के भरत नगर वार्ड में लगभग 6.5 लाख रुपये की लागत से बनाए गए ओपन जिम के हिस्से केवल एक सप्ताह में ही टूट गए और गिर गए। इसके पीछे मुख्य कारण खराब गुणवत्ता वाले सामग्री का इस्तेमाल बताया जा रहा है, जिसमें सेकंड हैंड मटेरियल का उपयोग किया गया था।

इस मामले में सभासद अंगद सिंह ने पहले ही निर्माण के दौरान इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर पंचायत के अधिकारियों, विशेष रूप से ईओ अपर्णा मिश्रा और अध्यक्ष विश्राम बैसवार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके कारण सविदाकार (ठेकेदार) ने अपने मनमाने तरीके से काम किया और घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर भारी वित्तीय घोटाला किया, जिससे ओपन जिम का अस्तित्व खत्म हो गया।

यह मामला नगर पंचायत अनपरा के अन्य वार्डों में बनाए गए ओपन जिम की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाता है। जन चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि सविदाकार एक बड़े अधिकारी का करीबी है, जिससे उसे ठेके मिलने में आसानी हो रही है और भ्रष्टाचार के लिए उसे बिना किसी डर के काम करने की छूट मिल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें