लखनऊ बोलता है : मेयर साहिबा और नगर आयुक्त जी आपको खड़गापुर आना ही होगा

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार के खड़गापुर रेलवे क्रासिंग के इर्द गिर्द रहने वाले लोगों का जीवन बहुत बुरा हो गया है। यह इलाका जोन चार वार्ड 12 में आता है। यहां दर्जनों परिवार रहते हैं। लगता ही नहीं ये लोग राजधानी में रह रहे। अब बताइये मंत्री जी जानेंगे तो क्या कहेंगे? कुछ तो सोचना चाहिए।
सड़क पर बहता गंदा पानी, नालियों का न होना…बजबजाते रस्ते। ड्रेनेज सिस्टम ही नहीं है क्या हाल बना रखा है, शहर के लोगों का। यहां के लोग कह रहे हैं नगर निगम को टैक्स भी देते हैं, फिर यहां मामूली सुविधा भी क्यों नहीं?
कई बार लोग नगर निगम और स्थानीय पार्षद को बताया लेकिन यहां अच्छे दिन लाने की कोशिश ही नहीं हुई। इस इलाके का नगर आयुक्त, मेयर को जरूर दौरा कर देखना चाहिए। उन्हें जानना चाहिए कि यहां की समस्या का निदान कैसे हो। स्थानीय लोग को भी चाहिए उनकी समस्या नहीं सुनी जाए तो वो नगर आयुक्त और मेयर को अपने मोहल्ले में ले आएं और उन्हें स्वच्छता की संभावनाएं दिखाएं, जिससे सुधार हो और जिंदगी बेहतर बने।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा