रूमाल खोना होता है अशुभ, जानिए क्यों

ऐसी बहुत सी वस्तुए है जो खोनी शुभ नहीं मानी जाती जैसे की सोना शीशा परन्तु क्या आप जानते है की रुमाल का खोना भी शुभ नहीं माना गया है और भी ऐसी बहुत सारी चीज़े है जिनका गुम होना शुभ नहीं है आज हम इसी बात की चर्चा विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है

चीज़ो के प्रभाव
अगर आपको कही सोना मिल जाए तो समझ लीजिये की ये आपके लिए शुभ संकेत है परन्तु अगर आपका सोना कही गुम हो जाये तो यह शुभ नहीं माना गया है इसी प्रकार शिक्षा और रुमाल का खो जाना भी अशुभ संकेत को दर्शाता है और इनका मिलना सुबह संकेत है

अगर आपके वस्त्र भी खो जाते है या कही गुम हो जाते है समझ लीजिये की आप पैर किसी बीमारी का संकट आने वाला है ये बुरे संकेत का लक्षण हैं

 
इसी प्रकार अगर आपका कोई रत्न खो जाये तो समझ लीजिये की आपके ऊपर से कोई बाधा टलने वाली है ये शुभ माना गया है

ज्योतिष मान्यता के अंतर्गत यह माना गया है की अगर आपकी कोई वस्तु खोती है तो इनको शुभ नहीं माना गया है ऐसा इस कारण होता है की आपकी चन्द्रमा व राहु का योग बन रहा है जिस वजह से ऐसा हो रहा है कुंडली में केतु राहु और बुद्ध की दशा चल रही है

सोमबार और बुधवार को जो वस्तु गुम होती है वो आपको मिल जाएगी इस प्रकार की मान्यता है


 
आपकी कोई वास्तु गुम हो गई है और मिल नहीं रही है तो आपको एक सफ़ेद रंग के रुमाल के बीच में सिक्का रखकर उसके चारो कोनो को बांध दे ऐसा करने से मान्यता है की जो वास्तु गुम हुई है उसके बारे में पता लग जाता है।

किसी भी प्रकार का आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे है और आपका रुमाल या सौन्दर्य से सम्बन्ध की वस्तु खो जाती है तो वो शुभ माना जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा