भैरहवा की चकाचौंध में बर्बाद हो रहें युवा, रात हो या दिन लगती हैं ग्राहकों की लंबी कतारें

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : नेपाल के भैरहवां में अपनी अदाओं से मदहोश कर देने वाली नेपाली बालाएं भारतीय युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी हैं। भारतीय युवाओं को अपनी मोहपाश में जकड़ने में माहिर बार बालाएं रात हो या दिन हर समय ग्राहकों को अपनी ओर खिंचने में देर नहीं करती हैं।

आलम यह कि शाम होते ही सोनौली सीमा से लेकर भैरहवां की सड़कें रंगीन हो जाती है। सड़कों पर नेपाली बालाओं की मदमस्त चाल हर किसी के मन में हिलोरें मारनी शुरू कर देती है। रंग-बिरंगी रोशनी में चमकते चेहरे की भाव में भारतीय युवा डूबने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि मानों सोनौली से लेकर भैरहवां की सड़कों पर अप्सराएं नृत्य करती हुई भारतीय युवाओं की अगुवाई करते हुए स्वागत में खड़ी हैं।

देश-विदेश की चर्चाओं में शुमार नेपाल के भैरहवां में खुले डांस बार और मसाज सेंटर एक बारगी हर किसी के मन में सावन की घटाओं जैसे मनोहारी तरंग नई ऊर्जा पैदा करता है।भैरहवा के आसपास बार डांस न केवल पूर्वांचल,बल्कि देश के अन्य हिस्सों के मध्यम वर्गीय परिवारों के युवाओं की जिंदगी तबाह कर रहे हैं। भारतीय नागरिकों के लिए मुफ्त प्रवेश की सुविधा आनंददायक बना रही हैं। जहां बाडी मसाज, देह व्यापार, बालाओं के डांस और मादक पदार्थों का सेवन खुल्लम-खुल्ला किया जाना आम बात हो गई है।

कैसिनों संचालक देते हैं भारतीय लोगों को सुविधाएं

भारतीय सैलानियों को आकर्षित करने के लिए भैरहवा में स्थित टाइगर रिसोर्ट, लाकुल, निर्वाणा और हुक्काबार व अन्य कैसिनो में गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, लखनऊ, वाराणसी,आजमगढ़, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों के युवा यहां मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं। इसके अलावा, पंजाब, दिल्ली, और हरियाणा जैसे राज्य से भी लोग यहां भारी संख्या में आ रहे हैं। सबसे पहले भारतीय सैलानी, सोनौली से जैसे ही नेपाल में प्रवेश करते हैं।

वैसे ही कैसिनो संचालक अपने-अपने लक्जरी गाड़ियों का काफिला वार्डर के पास भारतीयों के स्वागत में तैयार रहता है। सभी कैसिनो की बेहतरीन गाड़ियां लगी रहती है। उसके बाद सैलानियों को उनके बताए हुए स्थान पर ले जाती है। जहां कैसिनो में प्रवेश से पहले उनका बकायदा स्वागत सत्कार किया जाता है। उसके बाद भारतीय आईडी कार्ड चेक करने के बाद अंदर जाते है।जब सैलानी कैसिनो में जाते है। उनके जेब के हिसाब से अंदर सुविधाएं मुहैया कराया जाता है। जहां शराब परोसा जाता है।और डांस पार्टी चलती है। नशे में मस्त खुब पैसा लगाते लगाते वह समय आता है जब सब कुछ गंवा दिया जाता है।

नशे की हालत में कैसीनों में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड दिखाना होता है, जबकि नेपाली नागरिकों को यहां प्रवेश की अनुमति नहीं है। कैसिनो में भारतीय मुद्रा के साथ ही नेपाली मुद्रा भी स्वीकार की जाती है। यहां पर भारतीयों को मुफ्त में शराब और बीयर परोसी जाती है, जिससे कई युवा मुफ्त शराब पीने के लालच में आते हैं और जुए की लत में फंस जाते हैं। एक चिंताजनक तथ्य यह है कि प्रतिमाह यहां 50 लाख रुपये तक की राशि जुए में हारने का अनुमान है। इन कैसिनो में भारतीयों को लाने के लिए एजेंटों को कमिशन दिया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा