अब एआई का सपोर्ट मिलेगा गूगल ट्रांसलेट में, अनुवाद को कर सकेंगे एडिट

लखनऊ डेस्क: गूगल जल्द ही अपने एंड्रॉयड एप्लिकेशन Google Translate में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नए फीचर्स को Google Translate के वर्जन 9.3.78.731229477.7 में सक्रिय किया गया था, हालांकि कंपनी ने इसे अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया है। इस समय सामान्य उपयोगकर्ता इन्हें इस्तेमाल नहीं कर सकते।

इस अपडेट के साथ, यूजर्स को अनुवाद से जुड़ी अधिक जानकारी मिल सकेगी और वे अतिरिक्त सवाल पूछने में सक्षम होंगे। साथ ही, यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर अनुवाद को कस्टमाइज भी कर सकेंगे, जिससे अनुवाद को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

नए अपडेट में एक ‘Ask a Follow-up’ नाम का बटन भी जोड़ा जाएगा, जो अनुवाद के बाद स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस बटन पर टैप करने पर, यूजर्स AI-समर्थित फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे। इससे वे अपने अनुवाद को अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे।

कस्टमाइजेशन के लिए कुछ नए विकल्प भी दिए जाएंगे, जिनमें शामिल होंगे:

  • Formal (औपचारिक)
  • Simplify (सरल बनाएं)
  • Casual (अनौपचारिक)
  • Alternative Translations (वैकल्पिक अनुवाद)
  • Rephrase (पुनः वाक्य विन्यास करें)
  • Regional Variants (क्षेत्रीय रूपांतर)

इस प्रकार के AI फीचर्स से गूगल ट्रांसलेट का उपयोग और भी सुविधाजनक और सटीक हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा