उत्तराखंड के माणा में टूटा ग्लेशियर, 57 मजदूर फंसे, BRO कैंप में बड़ा नुकसान

उत्तराखंड के माणा पास में एक ग्‍लेशियर के टूटने से सीमा सड़क संगठन (BRO) के कैंप को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में करीब 57 मजदूर फंसे हुए हैं। सेना और आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भारी हिमस्खलन ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सेना के चिकित्सालय में भेजा गया है। सेना और आईटीबीपी के बचाव दल इस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। हनुमान चट्टी से आगे का हाइवे भी बर्फबारी के कारण बंद है, जिससे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रास्ते में फंसी हुई हैं।

जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि इस वक्त मौके से संपर्क नहीं हो पा रहा है। माणा पास क्षेत्र में 57 मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली है।

चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके कारण जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बाधित सड़कों पर यातायात बहाल करने और क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को ठीक कर बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए कदम उठाने होंगे।

चमोली जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है। यहां बर्फबारी का दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का कारण बना हुआ है, और नेशनल खेलों के आयोजन के लिए यह बर्फबारी विशेष महत्व रखती है। इसके अलावा, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, नीति, माणा और मंडल घाटी की पहाड़ियों में भी बर्फबारी हो रही है। हालांकि, जिले के 10 से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं, लेकिन अभी तक सड़कें सुचारू हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा