महाकुंभ का बहाना, ड्यूटी पर न जाना… दो महीने गायब रहें करछना ब्लाक के पंचायत सचिव

प्रयागराज : महाकुंभ में ड्यूटी का बहाना बना कर महीनों से कार्य से विरत करछना ब्लॉक के डेढ़ दर्जन पंचायत सचिवों ने जहां एक ओर विकास कार्यों में अनदेखी की। वहीं महाकुंभ के दौरान जाम का बहाना बना कर घर बैठे सैलरी प्राप्त की। खास बात यह है कि महाकुंभ के समापन के तीन दिन बाद भी पंचायत सचिव अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पाए। शुक्रवार को भी करछना ब्लॉक में एक भी सचिव ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखाई दिए, और एडीओ पंचायत भी ब्लॉक से गायब रहे।

बता दें कि यह स्थिति तब है, जब 80 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की गति बेहद धीमी हो गई है। पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति के कारण एडीओ पंचायत से लेकर खंड विकास अधिकारी भी नदारद रहे। इसके परिणामस्वरूप, मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र निर्गत न होने जैसी समस्याओं का सामना कर रहे सैकड़ों लोगों को समाधान नहीं मिल रहा है, और अधिकारियों का कोई निश्चित समय ब्लॉक में बैठने का भी नहीं है।

विकास कार्यों में लगातार हो रही अनदेखी के चलते प्रधान संघ ने पंचायत सचिवों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है और आर-पार की लड़ाई का मन बना कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा