चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आई बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच 3 और धमाकेदार मुकाबले!

लखनऊ डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला तो हो चुका है, जिसमें भारत ने जीत हासिल की, लेकिन इस साल दोनों देशों के बीच क्रिकेट एक्शन खत्म नहीं हुआ है। अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 के दौरान फिर से इन दोनों टीमों का मुकाबला देखने को मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप का आयोजन होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मुकाबले होने की संभावना है।

इस समय पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है, और इसी बीच एशिया कप 2025 को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में टूर्नामेंट के लिए सितंबर के महीने के दूसरे से चौथे हफ्ते तक की विंडो को मंजूरी दी गई है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी होगा।

भारत और पाकिस्तान की टीमें इस बार एशिया कप में तीन बार भिड़ सकती हैं। 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में सभी टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा, और भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने की संभावना है। ऐसे में ग्रुप स्टेज में उनकी भिड़ंत तय है। अगर दोनों टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो सुपर-4 स्टेज में भी इनका सामना हो सकता है। यहां से जो दो टीमें पहले और दूसरे स्थान पर रहेंगी, वे फाइनल में जगह बनाएंगी, और अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में शीर्ष दो स्थानों पर रहते हैं, तो उनकी तीसरी भिड़ंत फाइनल में हो सकती है।

इस टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। दरअसल, एशिया कप की मेज़बानी इस बार बीसीसीआई के पास है, और जबकि यह टूर्नामेंट भारत में होना चाहिए था, भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के कारण इसे न्यूट्रल स्थल पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, मेज़बानी के अधिकार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास ही रहेंगे। भविष्य में जब भी एशिया कप की मेज़बानी भारत या पाकिस्तान के पास होगी, तब इसे किसी तीसरे देश में आयोजित किया जाएगा, और इसके लिए यूएई या श्रीलंका में से एक को चुना जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा