फंदे से झूल रहा था ऑटो चालक का शव, शोक में थम गई कई गाड़ियां

भास्कर ब्यूरो

कानपुर : बुधवार रात उत्तरीपूरा में ऑटो चालक का शव फंदे पर झूलता मिला। इसे देखकर सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को उतार छानबीन करते हुए विधिक कार्रवाई की।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरीपूरा अंतर्गत धोबियाना निवासी जीतू (22) पुत्र राजू पेशे से ऑटो चालक था। वह बिल्हौर से शिवराजपुर तक ऑटो चलाकर जीविका चलाता था। उसके पिता राजू ने बताया कि बीते रोज घर आने के बाद जीतू ने खाना खाया और दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर आराम करने गया। उसे जगाने के लिए गुरुवार सुबह जब वह कमरे में पहुंचे, तो कई आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर जीतू छत के कुंडे में साड़ी के सहारे फांसी पर लटका हुआ दिखा। इससे उनकी चीख निकल पड़ी। शोर सुनकर घर व पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए।

इस मामले की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस की उपस्थिति में गैस कटर से लोहे का गेट काटकर शव को फांसी से उतारा गया। पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, साथी चालक की मौत की खबर से ऑटो चालकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने ऑटो की रफ्तार रोक दी और मृतक के घर पहुंचकर परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की। चालक की मौत को लेकर नशेबाजी में आत्महत्या करने बात सामने आ रही है।

कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें