Royal Enfield Classic 350 बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, Bullet और Hunter भी बिक्री में आगे

लखनऊ डेस्क: पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में Royal Enfield क्लासिक 350 की कुल 33,582 यूनिट्स बिकीं, जबकि एक साल पहले जनवरी 2024 में इस बाइक की बिक्री 28,013 यूनिट्स रही थी। भारतीय बाजार में Royal Enfield बाइक्स की खासी डिमांड है, खासकर 350cc से लेकर 450cc सेगमेंट में। इन बाइक्स की हमेशा जबरदस्त मांग रही है। पिछले महीने, बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने टॉप पोजीशन हासिल की।

आइए जानें कि जनवरी 2025 में इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स कौन सी रही:

  1. Royal Enfield क्लासिक 350 – 33,582 यूनिट्स
  2. Royal Enfield बुलेट 350 – 19,163 यूनिट्स
  3. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 – 15,914 यूनिट्स
  4. रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 – 8,373 यूनिट्स
  5. Triumph 400 – 4,035 यूनिट्स
  6. जावा येज्दी – 2,753 यूनिट्स
  7. रॉयल एनफील्ड हिमालयन – 2,175 यूनिट्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर जनरेट करता है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक का माइलेज लगभग 35 किमी प्रति लीटर है।

यह बाइक भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता की वजह से लगातार टॉप पोजीशन पर बनी रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा