Pune Rape Case : खेत में छिप कर बैठा था हैवान, खोजी कुत्ते और ड्रोन ने ढूंढ निकाला दुष्कर्म का आरोपी

Pune Rape Case : पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर आरोपी, दत्तात्रय रामदास गाडे को खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से लगभग 70 घंटों के बाद पुणे जिले के शिरूर तहसील के गुनात गांव के शिवर से पकड़ा गया।

महाराष्ट्र पुलिस ने 25 फरवरी को स्वारगेट बस अड्डे पर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाश में पुलिस की 13 टीमों ने दिन-रात काम किया, जिसमें खोजी कुत्ते और ड्रोन का भी सहारा लिया गया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की, जिसमें वह युवती को लेकर एक निर्जन स्थान पर खड़ी बस की ओर जाता दिख रहा था। इसके बाद आरोपी एक सब्जी ट्रक में छिपकर गुनात गांव पहुंचा, जहां उसने कपड़े और जूते बदलने के बाद फरार हो गया। पुलिस को संदेह था कि वह गांव के आसपास गन्ने के खेतों में छिपा हो सकता है।

गुरुवार को 100 से अधिक पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने गुनात गांव में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने गाडे के करीबी एक महिला को भी हिरासत में लिया, जिसने बताया कि गाडे कई महिलाओं को परेशान करता था और उनके फोन नंबर मांगता था। पुलिस के अनुसार, गाडे पर पहले भी चेन खींचने और चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा