सी.एम.एस. में आयोजित ‘एनुअल फंक्शन’ में छात्रों ने प्रस्तुत किए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

आज, सी.एम.एस. के ऑडिटोरियम में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्री विशाक जी, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने शिक्षा के उद्देश्यपूर्ण और सर्वांगीण विकास की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास करें और अपने सामाजिक व आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दें।
इस मौके पर सी.एम.एस. प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि शिक्षा समाज में बदलाव लाने का प्रभावशाली उपकरण है। वहीं, डा. भारती गांधी ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक और आध्यात्मिक गुणों के वातावरण पर जोर दिया।


छात्रों ने इस अवसर पर रंग-बिरंगे शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत-संगीत, नृत्य और लघु नाटिका शामिल थे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए। वर्ल्ड पार्लियामेन्ट की शानदार प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
वहीं आपको बता दें कि सी.एम.एस. की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने कहा कि शिक्षा एक सतत और रचनात्मक प्रक्रिया है, जिसमें अभिभावकों का निरंतर सहयोग महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद