क्रंकीट के रास्ते से गुजरे शिवभक्त तो भड़की विधायक: ठेकेदार केे खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

महमूदाबाद, सीतापुर। शासन द्वारा महाशिवरात्रि को लेकर जारी निर्देशों के बावजूद महमूदाबाद की प्राचीन शिव बारात अव्यवस्थाओं के बीच गुजरी। अधूरी पड़ी सड़क और क्रंकीट के रास्ते से भक्तों को गुजरना पड़ा तो भक्तों की नाराजगी सामने आ गई। मौके पर मौजूद विधायक से भक्तों ने शिकायतें कर दी। शासन की मंशा पर काम न होने और कंक्रीट के रास्ते पर भक्तों को हुई समस्या पर विधायक का पारा चढ़ गया। विधायक ने तत्काल ईओ से सड़क निर्माण में हो रही देरी का कारण पूछा और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

महमूदाबाद कस्बे में ठठेरी बाजार से प्राचीन शिवबारात निकलती है। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन होता है। इसको लेकर पूर्व में ही तैयारियां की जाती है। बारात ठठेरी बाजार से शुरू होकर रामकुण्ड चौराहा, कोतवाली मार्ग, बस स्टॉप होते हुए संकटा देवी मंदिर पहुॅंचती है और पुनः चिकमण्डी चौराहा, बजाजा होकर ठठेरी बाजार में समाप्त होती है। नगर पालिका द्वारा करीब तीन माह पूर्व सड़क निर्माण का टेण्डर किया गया।

रामकुण्ड चौराहे से बजाजा बाजार होते हुए चिकमण्डी चौराहे तक सड़क को खोदकर डाल दिया गया। कुछ दिनों पूर्व सड़क पर बोल्डर और गिट्टी डाली गई किन्तु डामरीकृत नहीं किया गया। महाशिवरात्रि पर प्रस्तावित शिव बारात के बावजूद करीब पन्द्रह दिनों तक सड़क पर कंक्रीट और गिट्टी पड़ी रही। जिसका खामियाजा आज भक्तों को भुगताना पड़ा। नंगे पैर गुजर रहे भक्तों को काफी कठिनाईयो ंका सामना करना पड़ा।

कार्यक्रम में शामिल होने पहुॅंची विधायक आशा मौर्या से भक्तों ने शिकायत कर दी। विधायक ने बताया कि ईओ को ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। सूचना के बावजूद ठेकेदार ने समयबद्ध तरीके से काम पूरा नहीं किया जो कि अक्षम्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद