ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर पर छापा, बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां जब्त

ज्वालापुर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान पर एएनटीएफ टीम व पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गई हैं। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स, ड्रग इंस्पेक्टर और ज्वालापुर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। इस संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गईं। टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

अधिकारियों के अनुसार, स्टोर से अल्प्राजोलम, ट्रामाडोल, ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन, लॉराजेपाम और कोडीन सिरप भारी मात्रा में जब्त किए गए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स और नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को किसी भी सूरत में माफ नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे मामलों में छापेमारी की जा रही है। आगे भी पुलिस, नारकोटिक्स टीम तथा ड्रग विभाग के संयुक्त अभियान जारी रहेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद