गाजियाबाद: घर जा रही युवती से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

  • बाजार से घर आ रही थी युवती, तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार की रात में तीन युवकों द्वारा एक युवती का अपहरण कर उसके साथ वहशीपन करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित युवती का आरोप है कि युवकों ने उसके साथ न केवल सामूहिक दुष्कर्म किया बल्कि उससे पहले उसके गले में नशे का इंजेक्शन लगाया। उसने जब इसका विरोध किया तो उसके शरीर पर ज्वलनशील केमिकल भी डाल दिया। उसके बाद उसको उसको रेलवे क्रॉसिंग के पास छोड़कर फरार हो गए।

इस संबंध में दीपक चौहान उर्फ मोहती तथा वैभव चौहान व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कवि नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

कवि नगर थाना क्षेत्र में इस महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बाजार से घर आ रही थी। तभी तीन युवकों ने उसका अपहरण करके कार में बैठा लिया और उसके बाद चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि दो युवकों ने उसके हाथ पकड़े उसके बाद तीनों ने बारी बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका यह भी आरोप है कि आरोपितों ने उसके गले में नशीला इंजेक्शन लगाया।

उसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल भी डालने का प्रयास किया। फिर उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक कर फरार हो गए। जब उसे होश आया तो उसने 112 पर पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मामला संदिग्ध लग रहा है। यह युवती पहले भी इस तरह का आरोप लगा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद