संभल जामा मस्जिद मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन सदस्यीय कमेटी होगी गठित

इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि मस्जिद की रंगाई-पुताई तीन सदस्यीय कमेटी की देखरेख में कराई जाएगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया, जो मस्जिद की रंगाई-पुताई से जुड़े सभी कार्यों की निगरानी करेगी। कोर्ट का यह आदेश सुनिश्चित करेगा कि कोई विवाद या असहमति न हो और कार्य निष्पक्ष रूप से पूरा किया जाए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन जल्द ही तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्यों के नाम घोषित करेगा। यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि सभी कार्य सही तरीके से और नियमों के अनुरूप पूरे किए जाएं।

-क्या है मामला?
संभल की जामा मस्जिद को लेकर हाल ही में विवाद सामने आया था, जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा। याचिकाकर्ताओं ने मस्जिद की रंगाई-पुताई और अन्य मरम्मत कार्यों को लेकर उचित प्रक्रिया अपनाने की मांग की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संतुलित फैसला सुनाया और कमेटी गठित करने का आदेश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद