प्रयागराज : 200 रुपये की थाली, मगर खाने में गुणवत्ता नहीं

प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के नैनी बाजार में मातृ शक्ति संगठन की रूबी माली ने अपने पति के साथ मिलकर अपनों के सहयोग के साथ नैनी बाजार में महाकुंभ में अमृत स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई दिनों से भव्य भंडारे का आयोजन चलाया।

जहां रूबी माली ने यह भी बताया कि यहां लोग सौ से दो सौ रुपए थाली के हिंसाब से श्रद्धालुओं को भोजन परोस रहे हैं। लेकिन भोजन में कोई भी गुणवत्ता न के बराबर देखने को मिली है। ऐसे में मातृ शक्ति संगठन से जुड़ी रूबी माली ने यह संकल्प लिया कि देश विदेश से प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए हम निःशुल्क भव्य भंडारे की व्यवस्था खुद से करेंगे और आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कई दिनों तक गुणवत्ता युक्त प्रसाद ग्रहण करवाया गया। इस मौके पर सेवा भाव में रहे संजय माली, पिंटू माली, ने अपना सहयोग दिया।

वहीं रूबी माली ने कहा कि हम सभी को ऐसे मौको पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, निस्वार्थ भाव से किये गए कार्यों से आनंद की अनुभूति होती है। वहीं श्रद्धालुओं ने ऐसी सेवा देने वालों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें