प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर महाप्रसाद के सहभागी बनें बड़ी संख्या में श्रद्धालु

  • संगम स्नान पूजा अर्चना एवं शिव के भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य को रवाना हुए श्रद्धालु 

करछना, प्रयागराज। महाकुंभ के आखिरी पर्व स्नान महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सेवा भाव में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

इसी क्रम में विकासखंड करछना के ग्राम पंचायत पूराघीसन , करछना रामपुर मुंगारी ,नैनी ,आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का ग्रहण किया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

इस आयोजन में प्रधान हंसराज सिंह प्रधान पूराघीसन, कल्लू मिश्रा तरौल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह महाशिवरात्रि पर भोज का आयोजन कर महाप्रसाद वालों को खिलाकर उनके कर्तव्य के लिए हंसी खुशी विदा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया