तांडव घोड़ों के साथ पहुंची बारात, जयमाल पड़ा और शिव की हुई पार्वती

कानपुर : घाटमपुर नगर स्थित बरीश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात धूमधाम के साथ निकाली गई है। यहां पर भूत पिशाच देवता भक्त बारात में शामिल हुए है। शिव बारात में लाखों की संख्या में भक्तो की भीड़ पहुंची है। भक्तों की भीड़ बाबा भोलेनाथ के बाराती बने। तो कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में मौजूद महिलाए पार्वती माता की ओर से जनाती बनी है।

सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा है। बारात बुधवार दोपहर मां कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर पर पहुंची। जहां पर बाबा का विवाह मां पार्वती के साथ संपन्न हुआ। जिसके बाद मां पार्वती और बाबा भोलेनाथ की झांकी नगर के विभिन्न गलियों के रास्ते होते हुए। बरीश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां पर बारात का समापन हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर यहां पर भारी पुलिस बल तैनात रहा है।

धूमधाम के साथ नगर में निकली शिव बारात, भूत पिशाच बने बराती

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को नगर में धूमधाम के साथ भोलेशंकर की बारात निकली। बारात दोपहर करीब 11 बजे नगर स्थित बरीश्वर महादेव मंदिर से निकली। यहां पर आगे चल रहें दर्जनों लोडर में लगाए गए साउंड सिस्टमों से शिव स्तुति समेत विभिन्न भक्ति गीतों का प्रसारण हो रहा था। वहीं ट्रैक्टरों में शिव के विभिन्न रूप की झांकिया माहौल को शिवमय कर रहीं थीं। शिव बारात के साथ मे दिवारी बुंदेली खण्ड, भागड़ा, शिव तांडव, घोड़े का नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। साउंड सिस्टम से लैस लोडर के पीछे चल रहें भक्तों की टोलियां थीं।

भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों के अलावा हनुमान जी, राम लक्ष्मण सीता, वहीं यमराज भी आकर्षक का केन्द्र बने रहे। आगे बग्गी में सवार होकर भगवान भूत भावन चल रहें थे। कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में बनाए गए मंच में भगवान शिव व माता पार्वती एक दूसरे के गले मे जयमाल डाला। तालाब के चारों ओर एकत्रित भक्तों की भारी भीड़ ने जयमाल पड़ते ही गगनभेदी जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा। इस दौरान यहां पहुंची घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला समेत मनीष तिवारी, सतेंद्र द्विवेदी, संदीप सचान, सत्यप्रकाश कुरील, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि लोगों ने भगवान शिव की आरती उतारी।

शिव तांडव देख उत्साहित हुए भक्त

जिसके बाद तालाब के बीच में बने मंच पर भगवान शिव के साथ माता पार्वती का तांडव नृत्य को भक्तों ने जमकर सराहा। इस दौरान यहां घोड़ो के नृत्य के साथ बुंदेली दिवारी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। यहां कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में लाखों की संख्या में भक्त मौजूद रहें।

शिव बरात में मार्ग में जगह जगह बांटा प्रसाद

बारीश्वर मंदिर से शिव बरात निकलते ही मार्ग पर विभिन्न मोहल्ले के युवकों, भक्तों व व्यापरियों के द्वारा जगह जगह पर स्टाल सजाए हैं। कई स्थानों पर बहार से आए भक्तों के लिए यहां लंच पैकेट की भी व्यवस्था की हैं। प्रसाद के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर लोगों के व्रत को ध्यान में रखतें हुए यहां पर भक्तो के लिए फल वितरण की व्यवस्था की गई हैं। यहां पर आए भक्तो ने बाबा का प्रसाद चखा है।

नगर में लगे तोरण द्वार, छाया केसरिया खुमार

नगर के पुराना अस्पताल रोड,साढ़ मार्ग पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में मंच की तैयारियां लगभग पूरी थी। यहां नगर की छतों में लगे केसरिया ध्वजों से माहौल भक्तिमय हो गया हैं। हर तरफ केसरिया खुमार छाया हुआ हैं। यहां शिव बरात में आसपास क्षेत्र से लाखों की तादात में भक्त शामिल हुए हैं।

पांच युवकों ने पंद्रह वर्ष पहले की थी शुरुआत

घाटमपुर नगर निवासी रोहित शुक्ला, पुतु, रेसू पाण्डेय समेत पांच युवकों ने शिव बरात के अयोजन की शुरुआत की थी। यहां पर पहले शिव बरात में कम भक्त पहुंचें थे, फिर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम बढ़ता गया। और लोग जुटते चले गए। इतने बड़े कार्यक्रम में कोई कमेटी नही है, और न ही कोई आयोजक है। यह कार्यक्रम में आए हुए लोग खुद आयोजक है। यहां पर यह कार्यक्रम लगातार हो रहा हैं। लाखों की संख्या में भक्त शिव पार्वती विवाह के देखने पहुंचते है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहता है।

लाखो लीटर बांटी ठंडाई महिलाओ ने चखा प्रसाद

नगर में दुकानदारों और भक्तों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए। यहां पर स्टॉल में लाखों लीटर ठंडाई बंटी हैं। ठंडाई लेने महिलाओ की होड़ भी लगी रही। महिलाओ ने बढ़ चकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ में यहां स्टॉल में बंट रही ठंडाई का लुफ्त उठाया है।

युवतियों ने दिखाए तलवार बाजी के करतब

भोले नाथ की बरात में शामिल युवतियों ने तलवार बाजी के विभिन्न प्रकार से करतब दिखाए। जिसके साथ यहां पर दिवाली के करतब दिखाए है। यहां पर युवतियों के द्वारा दिखाए गए करतबों के भक्तो का मन मोह लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया