
- करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक चढ़ाया बेलपत्र, गन्ना, भांग
गोंडा। शहर के दुखहरण नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं ने रात्रि से जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन करने लगे महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन किया। सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया था। पांडव काल के दौरान पृथ्वीनाथ मंदिर निर्माण एवं भव्य शिवलिंग की स्थापना यहां भीम द्वारा यहां नई थी।
बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल मेले का आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में महिला पुरुष शिव श्रद्धालुओं ने मंदिर का गर्भ गृह खुलते ही बारी बारी से काले कसौटे दुर्लभ पत्थरों से निर्मित भव्य शिवलाट पर बेलपत्रांग, गन्ना बेर धतूर दूध के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान गर्भगृह सहित मंदिर परिसर हर हर महादेव के उदघोष से गुंजायमान रहा।

यहां आसपास सहित निकटवर्ती जिला बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर आदि स्थानों के शिवभक्त विभिन्न साधनों से पहुंचे। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक, रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जाप आदि करने से शिव भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक के के त्रिपाठी एसएसबीपी ए सी के अतिरिक्त स्थानीय थाना एवं मुख्यालय से आए पुलिस बल के साथ मंदिर गर्भगृह सहित मेला क्षेत्र में सक्रिय रहे। शहर के दुखहरन नाथ मंदिर पर सुबह से शिव भक्तों की लाइन लग गयी जो दोपहर तक चलती रही।