
- महादेव की जयघोष संग लाखों भक्तों ने किया भगवान शिव की पूजा, शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धा की गंगा
- महादेव की जयघोष संग लाखों भक्तों ने किया भगवान शिव को जलाभिषेक
- जिले के शिवालयों में दर्शन के लिए भोर से ही लग गई श्रद्धालु की लाइन
- इटहिया पंचमुखी शिवमंदिर में महादेव की दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों का सैलाब
- कांक्षेश्वरनाथ व कटहरा शिवमंदिर में महादेव की जयघोष से आध्यात्मिक बना माहौल
- कुंवारी कन्याओं ने भोलेनाथ व मां पार्वती को सोलहों श्रृंगार अर्पित कर मांगी मनचाहा वर
महराजगंज। फाल्गुन मास। अमृत योग। महाशिवरात्रि को जिले के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग अर्पित कर भूत भावन महादेव को जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालयों में ऊॅ जय शिव ओंकारा मंत्र की गूंज रही। महिलाओं के मंगलगीत ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। निचलौल के इटहिया पंचमुखी शिवमंदिर, धानी के कांक्षेश्वरनाथ व बागापार क्षेत्र के कटहरा शिवमंदिर, सिसवा क्षेत्र के बहुरहवा बाबा मंदिर पर भक्तों का अद्भूत नजारा दिखा। नई-नई परिधानों में सजी महिलाएं, युवतियां हाथों में डलिया और उनमें रखे भांग, धतूरा नवेद्य लेकर शिवमंदिरों की ओर बढ़ी।
सिंचाई कालोनी, गौनरिया बाबू शिवमंदिर, जड़ार शिवमंदिर, पड़री वार्ड शिव मंदिर, वीर बहादुर नगर शिवमंदिर, हरपुरमंहत, लक्ष्मीपुर शिवाला, करमहा, सवना, बैकुण्ठपुर शिवमंदिरों पर लम्बी लाइन अपनी बारी की प्रतीक्षा करती नजर आई। इस दौरान जहां शिव को पुष्प, चंदन, वेलवत्र, भांग धतूरा अर्पित कर मां पार्वती को सोलहों श्रृंगार अर्पित किया। वहीं शिव संकीर्तन के स्वर भी गूंजे। केसरियां रंग पहने साधुं-संतों की छंटा देखते ही बनी।
निचलौल क्षेत्र के पंचमुखी इटहिया शिवमंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ा। भोर से ही लम्बी लाइन खड़ी हो गई। इस दौरान एक टक निहारने की हर भक्त के अंदर बेताबी नजर आई। नेपाल के नवल परासी, सोनवल, बरघाट, खैरहनी, घुमही, अरुणखोला, कावासोती, नारायण घाट, गैड़ाकोट, बुटवल, भैरहवा, बिहार, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया के श्रद्धालुओं की भीड़ शिवमंदिर की ओर बढ़ी। बाबा नगरिया दूर है जाना भी जरूर, की जयघोष से समूचा माहौल गूंज उठा। त्रिवेणी धाम से जल लाकर कावड़ियों का जत्था बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। महिलाएं जहां मेला में श्रृंगार का सामान खरीदा। वहीं बच्चों ने गुब्बारे उड़ाकर मौजमस्ती की। कटहरा शिवमंदिर पर भक्तों ने भोलेलाथ का जलाभिषेक किया।
महाशिवरात्रि को महादेव की भक्ति में झूमा जिले का कोना- कोना …
पनियरा क्षेत्र के जड़ार शिवमंदिर पर महिलाओं ने भोलेनाथ का पूजन-अर्चन की। हरपुर मंहत, बिरैची, भुवनी, अहिरौली, बालाछत्र घाट स्थित शिवमंदिर में भक्तों ने शिव को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कोठीभार, लोहेपार, भुजौली, पिपरहिया, बरवा द्वारिका, बेलवा घाट, सोनबरसा शिवालय पर जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की। परतावल बाजार, छातीराम, गंजनमिया बड़हरा, बसहिया खुर्द, श्यामदेउरवा, तरकुलवा तिवारी, रघुनाथपुर, पिपरपाती तिवारी स्थित शिवमंदिर में भक्त पहुंचकर शिव बाबा की अराधना की।

कांक्षेश्वरनाथ मंदिर जयकारा से गूंज उठा। शिव मन्दिर गोपलापुर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। गणेश सुगर स्थित मन्दिर, अंबेडकर तिराहे पर स्थित शिवमन्दिर एवं रूदलापुर में स्थित शिवाला में भी भोर से ही भीड़ लगी रही। लक्ष्मीपुर बाजार प्राचीन शिव मंदिर, धुंसवाकला, झामट, पतिरिहवां, पैसिया ललाइन, सोंधी, भगवानपुर बरगदवा, राजधानी, हरैया रघुवीर स्थित शिवालयों में भक्तों ने पूजाअर्चन कर मन्नतें मांगी।
देवगढ़वा के बाबा प्रकटेश्वर मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक किया। फुलमनहा, लेहड़ा, अनूपपुर, सिकन्दरपुर, नयनसर , मुरादपुर, लेदवां, बडिहारी के शिव मन्दिरों पर शिवभक्तो ने पूजा अर्चना की। सिन्दुरिया, ठूठीबारी, निचलौल, बृजमनगंज, कोल्हुई, नौतनवा, बरगदवां क्षेत्र में भी भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर मनचाहा वरदान मांगा।