पेट्रोल डलवाकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

[ फाइल फोटो ]

पूरनपुर-पीलीभीत। बुधवार को घर से अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए हाईवे पर पेट्रोल डलवाने गया हुआ था। पेट्रोल डलवाकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । हाइवे किनारे घायल पड़े युवक को डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस भी सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर खास के रहने वाले चुन्नीलाल का पुत्र अमित 20 वर्षीय अपने घर से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए हाईवे पर गया हुआ था।

अमित पेट्रोल डलवाकर अपने घर वापस आ रहा था तभी गोल्डन फ्लावर के पास में किसी अज्ञात वहां ने टक्कर मार दी । जिससे वह घायल हो गया राहगीरों ने उपचार के लिए डायल 108 एंबुलेंस की सहायता से पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

जानकारी लगने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन सीएचसी पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ‌।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत