बांग्लादेश के कोच ने पाकिस्तान के खिलाडियों पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, करेंगे 35 करोड़ का मानहानि केस

लखनऊ डेस्क: पाकिस्तान के दो दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों पर बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच मुश्ताक अहमद ने मानहानि का दावा ठोकने और उन्हें कोर्ट में घसीटने की खुली धमकी दी है। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश से होना है, लेकिन उससे पहले 27 फरवरी को, मुश्ताक अहमद ने कैमरे पर आकर आरोप लगाए हैं और 35 करोड़ रुपये का मानहानि का केस करने की बात कही। उनके मुताबिक, उनके वकील जल्द ही इन दिग्गज क्रिकेटरों को कानूनी नोटिस भेजेंगे।

मुश्ताक अहमद ने जिन खिलाड़ियों को मानहानि का नोटिस भेजने और केस करने की बात की है, वे हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस। ये दोनों खिलाड़ी मुश्ताक अहमद के साथ पाकिस्तान के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं।

मुश्ताक अहमद ने ‘स्पोर्ट्स सेंट्रल’ नामक एक यूट्यूब चैनल के शो में आकर खुलकर वसीम अकरम और वकार यूनुस को धमकी दी। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि उन्हें इन दोनों के स्पोर्ट्स शो में बैठकर उनकी आलोचना करने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इन दोनों पर उन्होंने मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके बदले में उन्होंने वकार यूनुस पर 20 करोड़ रुपये और वसीम अकरम पर 15 करोड़ रुपये की मानहानि का केस करने की धमकी दी।

मुश्ताक अहमद ने कहा कि अकरम और वकार ने उनके आत्मविश्वास को दबाने की कोशिश की थी और अब वह उन दोनों को कोर्ट में देखेंगे। इस खुली धमकी के बाद, वकार यूनुस ने ऑनएयर ही उनसे माफी मांगी, जबकि वसीम अकरम ने कहा कि वह मुश्ताक अहमद से कोर्ट में मिलेंगे।

यह सब बातें एक स्पोर्ट्स शो के दौरान हुईं, जहां दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे की आलोचना कर रहे थे। वकार यूनुस ने यह भी कहा कि इससे उनका शो और भी रोचक हो जाएगा। इसलिए, यह पूरा मामला सीरियस की बजाय हंसी-मजाक का हिस्सा लगता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें