अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 सक्रिय सदस्यों को दबोचा

  • तीन चोरी की बाइके, तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद

फतेहपुर । सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य व हिस्ट्रीशीटरो को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की दो अन्य बाइके व एक कार भी बरामद किया है, जिनकी तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।

बता दें कि जहानाबाद थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, निरीक्षक मनोज पाण्डेय, उपनिरीक्षक नारद भारती, प्रशांत मिश्रा, प्रवीण कुमार, विकास कनौजिया की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के एक स्थान पर सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक में सवार तीन सन्दिग्ध लोग आते दिखाई पड़े, पुलिस टीम ने जब इनको रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम आशीष शुक्ला पुत्र स्व० प्रताप नारायण शुक्ला निवासी ग्राम सरहन खुर्द थाना चाँदपुर, सुजीत यादव पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मदरी थाना चाँदपुर, अमन उत्तम पुत्र रामशंकर उत्तम निवासी ग्राम बौहार थाना साढ़ जिला कानपुर नगर बताया है।

अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइके व एक कार समेत एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस व नगदी भी बरामद किया है। अभियुक्तो को पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के सक्रिय अंतर्जनपदीय सदस्य व हिस्ट्रीशीटर करार दिया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त आशीष के खिलाफ स्थानीय थाने, खागा कोतवाली, कानपुर साढ़, हनुमंत विहार कानपुर नगर, कोतवाली नगर जिला हमीरपुर में आधा दर्जन से अधिक, सुजीत के खिलाफ स्थानीय थाने समेत खागा, साढ़ कानपुर नगर, हनुमंत विहार कानपुर नगर, हमीरपुर कोतवाली नगर व अमन उत्तम के खिलाफ स्थानीय थाने में एक संगीन आपराधिक मुकद्दमा पूर्व से दर्ज होने का दावा किया है। अभियुक्तो को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें