भोपाल: पंकज त्रिपाठी ने पर्यटन सत्र में कहा- ‘एमपी से प्यार है, यहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे’

राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन मंगलवार को फि‍ल्‍म अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे। उन्‍होंने टूरिज्म सेक्टर पर केंद्रित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें एम से प्यार है और वे यहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे। इस सत्र में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी भाग लिया।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मध्‍य प्रदेश पर्यटन विभाग ने 2007 में एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसमें दिखाया था कि एक महिला एमपी घूमने आती है। मैं गाइड बनकर उसे भीमबेटका, सांची, भोजपुर, ग्वालियर घुमाता हूं। उस वक्त मैंने एमपी की खूबसूरती देखी। मुझे तभी एमपी से प्यार हो गया था। उन्‍होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि पैदा हुआ बिहार में, कर्मभूमि मुंबई है और एमपी से जुड़ाव है।

त्रिपाठी ने कहा कि भारत के हृदय में आएं और इस राज्य की खूबसूरती को महसूस करें, यहां के लोग, यहां का माहौल और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर हर किसी को आकर्षित करता है। उन्‍होंने मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने पर्यटन और सिनेमा को अभूतपूर्व प्रोत्साहन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन