17 महीने बाद जेल से रिहा हो रहे आजम खान के बेटे अब्दुला आजम, 42 मामलों में मिली जमानत

हरदोई : समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे रामपुर के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम मंगलवार को जेल से रिहा हो गये हैं। उनके खिलाफ चल रहे 42 मामलों में जमानत मिलने के बाद सोमवार को कोर्ट से रिहाई का आर्डर हुआ था।

जेल से रिहा होने के बाद सपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर रामपुर के लिए रवाना हो गये। इस दौरान उन्होंने किसी से भी बात नहीं की बस अपने समर्थकों का अभिवादन करते दिखे।

आजम के अधिवक्ता का कहना है कि अब्दुल्ला आजम को 17 माह बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। सभी मुकदमों में जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हुई हैं। शत्रु संपत्ति समेत 42 मामलों में उनकी रिहाई हुई है। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा हुई थी।

उनकी रिहाई होते ही सपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। अब्दुल्ला आज़म का काफिला शाहजहांपुर रोड से होते हुए रामपुर के लिए प्रस्थान कर गया। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन