अधिवक्ता संसोधन विधेयक के विरोध में वकीलों ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का फूंका पुतला

फरेंदा, महराजगंज। बार काउंसिल आफ इंडिया के आहवान पर सिविल कोर्ट बार व रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विष्णु मंदिर, आंबेडकर तिराहे तक भ्रमण कर सरकार विरोधी नारा लगाकर आक्रोश जताया। साथ ही अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का आंबेडकर तिराहे पर पुतला भी फूंका।

अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 जो अधिवक्ताओं के स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हुए अधिवक्ता हितों पर कुठाराघात करने का एक प्रयास है। बाद में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह को सौंपा।

महामंत्री अनिल पासवान, अरविंद मिश्र, सुदेश मोहन श्रीवास्तव, मनोज मिश्र, डीएन चतुर्वेदी, डा. मनीष चौबे, रामसहाय गुप्ता, स्कंद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, अनिमेष चौधरी, ओमकार मौर्या, सनत त्रिपाठी, सतीश सिंह, सुनील मणि, परमात्मा त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, जितेन्द्र चौधरी, सतीश द्विवेदी, जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा, मंत्री परमात्मा सिंह, सेराज अहमद, राघवेंद्र तिवारी, संजय मिश्रा, असफाक अहमद, राम प्रताप यादव, अवधेश उपाध्याय, रत्नेश उपाध्याय, अखिलेश यादव, अखिलेश मणि, संजय यादव, स्वामीनाथ, अभिषेक अग्रहरि, राममनोहर मिश्र, रविंद्र शर्मा, अनूप गुप्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन