सीतापुर: शव रख उपद्रव करने वाले 11 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • शव रखकर किया था 24 को प्रदर्शन व काटा था हंगामा
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा था

मिश्रिख-सीतापुर । थाना संदना में दर्ज मुकदमा सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम से संबंधित 11 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें सुमित पुत्र रामकुमार, कंधई पुत्र लल्तू, संजय पुत्र मैकूलाल, सरजू पुत्र रामकिशुन, सुरेश पुत्र श्यामलाल, कुलदीप पुत्र रामऔतार नि.गण मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर, अनिल पुत्र लालता प्रसाद, अनूप पुत्र जगदीश नि.गण मनसूननगर थाना संदना सीतापुर, रामू पुत्र रामकिशुन नि.महमदपुर थाना संदना सीतापुर, संदीप कुमार पुत्र कमलेश नि.हाल पता आरके टिंबर गोमतीनगर, विभूतिखंड, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) तथा रमेश पुत्र गुल्लू राम नि.हालपता स्टेशन के पास, गोमतीनगर, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) को गिरफ्तार किया गया है।

इन पर 23 फरवरी को दोपहर रामकिशोर पुत्र श्यामलाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मुडियाकैल थाना संदना सीतापुर, जो शराब के नशे में पास के ही गांव नटपुरवा में महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर रहा था, जिसे महिलाओं ने डांटकर खदेड़ा तो वह खाई में गिर गया। एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने पर वहां उसकी मृत्यु हो गयी। उल्लेखनीय है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार की कोई गम्भीर चोट अंकित नही है। मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने की स्थिति में विषरा प्रिजर्व है।

घटना के संबंध में थाना संदना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था किंतु 24 फरवरी को परिजन द्वारा मिश्रिख-सिधौली रोड पर बैसनपुरवा मोड़ के पास जाम लगाने का प्रयास करते हुए उपद्रव किया जाने लगा। जिस पर थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

क्या था पूरा मामला –

आपको बताते चलें कि मुड़िया कैल के रामकिशोर रविवार अपने खेत में काम कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान नटपुरवा मजरा फत्तेपुर के धर्मेंद्र, उसकी पत्नी रीता, धर्मेंद्र की भाभी व परिवार के रिंकू, पिंकू और लवकुश वहां पहुंचे। इन लोगों ने रंजिश के चलते पहले रामकिशोर को नशीला पदार्थ पिलाया।

इसके बाद उन्हें अपने गांव ले गाए और मारपीट की। मारपीट से रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार को परिवारजन और ग्रामीणों ने मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें