सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

फिरोजाबाद । सिरसागंज थाना क्षेत्र में बिहार के एक युवक का शव मिलने की खबर से इलाके में हलचल मच गई है। मृतक युवक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था और रविवार से लापता था। मंगलवार को हाइवे किनारे शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या या अन्य कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

बिहार राज्य के नवादा निवासी लक्ष्मण सिंह थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव किसराव स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। उसका शव मंगलवार को थाना सिरसागंज क्षेत्र के हाइवे पर गांव इमलिया के पास पड़ा मिला है।

सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस भी पहुंच गई। मृतक के परिजन रवि ने बताया कि लक्ष्मण रविवार को गुस्से से ईंट भट्टे से भाग गया था, तभी से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन