महाकुंभ : सफाई कर्मियों को बांटा गया जरूरत का सामान

प्रयागराज : महाकुंभ प्रयागराज सेक्टर 24 अरैल में सफाई कर्मियों को जरूरत मंद का सामान बांटा गया। प्रभारी निरिक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को सफाई कर्मियों को जरुरत मंद की कई चीजें बाँटी, जिसमें कंबल साबुन कोयला सिगड़ी इत्यादि अन्य कई जरूरत की चीजें थी।

सफाई कर्मियों ने धन्यवाद देते हुए कहा की हमारे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव हम लोगों का हमेशा ख्याल रखते हैं। समय समय पर हम लोगों के लिए सुख-सुविधाओं के लिए जरूरत का सामान मुहैया कराते रहते हैं।

वहीं, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा की सफाई कर्मी का काम बहुत मेहनत का काम होता है। घाट के आस पास इतनी बेहतरीन साफ सफाई के कारण जो चमक दिख रही है। सब सफाई कर्मियों की दिन रात कड़ी मेहनत का नतीजा है। ऐसे में इनकी और इनके परिवार के जरूरत का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान एसएमओ डॉक्टर मनीष शुक्ला और अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन