आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम 17 महीने बाद जेल से रिहा…सभी मुकदमों जमानत मिलने के बाद रिहाई

हरदोई। सपा के कदावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को 17 माह बाद जेल से रिहा कर दिया गया है।

सभी मुकदमों में जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हुई हैं। शत्रु सम्पत्ति समेत 42 मामलों में उनकी रिहाई हुई है। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा हुई थी। जेल से रिहा होने बाद अब्दुल्ला हरदोई से रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ है।

विस्तृत खबर थोड़ी देर में………

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन