महाकुंभ मेले में सबसे सस्ते बिक रहें उत्पाद… जानिए मेले में किसकी रही धूम

Seema Pal

प्रयागराज : कल यानी महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ स्नान का समापान हो रहा है। इसी के साथ महाकुंभ मेला भी अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। महाकुंभ मेले में बीते सोमवार को जहां संगम घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा थी। वहीं मेले में हल्की भीड़ ही नजर आई। महाकुंभ मेले से भीड़ काफी कम हो चुकी है। जिसके चलते कुंभ के खादी उत्सव में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्टॉल पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए।

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित हो रहा है, इस बार ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) की प्रभावशाली प्रदर्शनी का केंद्र बना है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न जिलों के हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है, जिससे कारीगरों को अपने उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिल रहा है।

महाकुंभ मेले में महीने भर से कई उत्पादों ने धूम मचाई। जहां हाथ से बनी वस्तुओं को लोगों ने ज्यादा पसंद किया। मेले में हाथ की कारीगरी वाली कालीन, महिलाओं के लिए इयरिंग ने जहां एक वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया तो वहीं खादी का जादू भी मेले में खूब चला।

खादी सिल्क साड़ियों ने बटोरी सुर्खियांं

महाकुंभ मेले में खादी की सिल्क साड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी। साड़ी में हथकरघा डिजाइन ने चार चांद लगा दिए। इस साड़ी को प्रोफेशनल फैशन के साथ-साथ पारंपरिक ड्रेस से भी कनेक्ट किया जा सकता है। खादी सिल्क साड़ियों में अलग-अलग रंग और डिजाइन उपलब्ध रही। इस साड़ी की कीमत 2000 रुपये से शुरू होकर 5000 रुपये तक की है। इसके अलावा खादी की सदरी भी लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रही।

महाकुंभ मेले में इत्र की भी चर्चा

महाकुंभ मेले में यूपी के कन्नौज जिले के इत्र ने भी चर्चा बटोरी। इत्र में गुलाब, रजनीगंधा, लिवेेंडर से लेकर कई प्रकार के इत्र मौजूद था। इन इत्र की कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक की है।

महाकुंभ मेले में मीठा पान

महाकु्ंभ मेले में जाने के बाद एक स्टॉल श्रद्धालुओं को मीठे पान का पान करा रही है। इस मीठा पान की 20 रुपये से शुरुआत थी। पान में कई फ्लेवर मौजूद थे। जिसमें में ड्राइफ्रूट्स पान, इलायची पान और भी कई प्रकार के थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन