
पूरनपुर,पीलीभीत। सोमवार को बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र हादसे में घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। सोमवार को परिक्षार्थी दसवीं की बोर्ड परिक्षा देने के लिए निकले थे, नगर के मोहल्ला बनमपुरी निवासी महफूज पुत्र इखलाक 22 वर्षीय व नवाजिश अली पुत्र फरजन अली दोनों परिक्षार्थी सुबह अपने घर से बोर्ड परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे ।
अचानक पूरनपुर मंडी समिति के पास में सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुसरी ओर गांव अमरैया खाता निवासी अरुण पुत्र संतोष भारती (17) वर्षीय व राजवीर यादव पुत्र राजू यादव (17) वर्षीय भी परिक्षा देने के लिए पूरनपुर आ रहा था कि प्रसाद टाकिज के पास में बाइक से टक्कर हो गई।
जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं अमरैया खाता के रहने वाले मुकेश यादव व सबलापुर निवासी सुमित भी परिक्षा देने के लिए जा रहे थे तभी पूरनपुर कलीनगर रोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया । जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।