नियमों को ताक पर रख: निजी बसों में सीट न होने पर भी भूसे की तरह भरते हैं सवारी

  • परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण यात्रियों को हो रही समस्या

नानपारा/बहराइच l आये दिन हो रहे बस हादसे के बाद भी प्रशासन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है। नियमों को ताक पर रख कर निजी बसों का संचालन हो रहा है, और जिम्मेदार मौन हैं निजी बसों में तय मानक से कई गुना ज्यादा सवारियां बैठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसें फर्राटे भरते हुये चलाई जा रही हैं ।

नानपारा रोड पर प्राइवेट बस यूनियन की चलने वाली निजी बसों के स्टाफ सीट छमता से अधिक सवारियां भूसे की तरह भरी जाती हैं। वहीं इन बस संचालकों द्वारा सवारियों के साथ अभद्रता की बात भी बताई जाती है। परी चालकों द्वारा किराया पर्ची सवारियों को नही दी जाती है।

मानक परमिट के अनुसार ही सवारी बस में बैठाने का नियम है। परंतु मनमानी करते हुए बसें संचालित हो रही हैं। वहीं इस संबंध में दैनिक यात्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार का कहना है कि विभाग निजी बस यूनियन की बसों को चेक नही करता है जिससे मनमानी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन