बहराइच: ठगी का नया पैंतरा आया सामने, क्षेत्र में लेडी गैंग का बोल बाला

बहराइच l ठगी का नया पैंतरा सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन नाबालिग लड़कियों को चार पहिया वाहन से सोतिया भट्ठा चौराहा महसी पर छोड़ दिया गया। लड़कियां वाहन से उतरकर मदद की गुहार लिखे कागज को लेकर आसपास की दुकानों और राहगीरों से जबरिया धन उगाही करने लगीं। बोलचाल में पढ़ी लिखी नाबालिग लड़कियों का मदद के नाम पर धन उगाही का आक्रामक रुख देखकर राहगीर अपने रुपए गंवाकर भी किसी मामले में फंस न जाए इस डर से उन लड़कियों से कतरा कर जाने लगे। नाबालिग लड़कियों का गिरोह राहगीरों के जेब से जबरिया रुपए निकाल कर मदद छपें कागज पर नाम व राशि लिखने लगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लड़कियों को डांटकर एक वाहन में बिठाकर थाना क्षेत्र से बाहर भगा दिया। पुलिस ने अपनी सरदर्दी हटा ली और उस गिरोह का वेरीफिकेशन करना भी जरूरी नहीं समझा, जिससे इस मामले में कई सवाल उठते हैं।

यह मामला थाना हरदी क्षेत्र का है, स्थानीय पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए ताकि इन नाबालिक लड़कियों के पीछे के मास्टरमाइंड का खुलासा हो पाए। गौरतलब है कि तहसील महसी क्षेत्र के थाना बौंडी, खैरीघाट,रामगांव, महसी में इन नाबालिग लड़कियों का ग्रुप विगत कई दिनों से इसी तरह उगाही की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है परंतु भला किसी सक्षम पटल की नींद खुली हो और इसे गंभीरता से लिया हो, शायद जिम्मेदार किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन