बहराइच : 23 ग्राम स्मैक के साथ दो शातिर नेपाली युवक गिरफ्तार

मिहींपुरवा/बहराइच । भारत नेपाल सीमा पर स्थित बलाई गांव के समीप एसएसबी चेक पोस्ट पर 22 फरवरी शाम 3 बजे के करीब 59 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक पद्मा ताशी सहित 4 जवान एवं थाना मोतीपुर हल्का दरोगा एवं सिपाहियों की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध नेपाली व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनके पास से 23 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

मालूम हो कि दो युवक एक गणेश के पास से 13 ग्राम था दूसरे देवेंद्र थापा के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई गिरफ्तार किए गए युवकों ने बलाई गांव निवासी किसी अज्ञात से स्मैक खरीद कर नेपाल ले जाने को स्वीकारा है तथा दोनों नेपाली युवक जिला सुर्खेत नेपाल के निवासी हैं ।

पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त टीम ने सीमा पर मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है तथा बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई पड़ने पर नागरिकों से अपील की है कि वह सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें। तथा दोनों अपराधियों को थाना मोतीपुर लाकर सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना