
- प्रशासन ने कसी कमर, सख्त निगरानी के आदेश जारी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रही है, जबकि 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है। महाकुंभ के दौरान बोर्ड परीक्षा शुरू करना और उसे संपन्न करना किसी चुनौती से कम नहीं है। महाकुंभ की वजह से अभी भी शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में भी जाम की समस्या देखने को मिल रही है।
दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षा को लेकर नकल माफिया भी सक्रिय दिख रहे हैं, ऐसे में इस बार प्रशासन और शिक्षा विभाग को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी होगी।
नकल माफियाओं की साजिशें तेज –
प्रयागराज जमुनापार क्षेत्र बारा,शंकरगढ़,लालापुर, लोहगरा,नारीबारी समेत कई ग्रामीण इलाकों में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं के बड़े नेटवर्क सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, नकल कराने के लिए सेटिंग से लेकर, सॉल्वर गैंग तक अपनी रणनीति तैयार कर चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी कुछ परीक्षा केंद्रों को ‘नकल के अड्डे’ के रूप में चिन्हित किया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की निगाहें खासतौर पर इन इलाकों पर टिकी हैं।
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस बार डबल लेयर सुरक्षा का प्लान तैयार किया है।
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी होगी। केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल न हो सके।
बड़े अधिकारियों की पैनी नजर –
- इस बार बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा में प्रयागराज के डीएम, एसएसपी, और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकार बड़े अधिकारियों की पैनी नजर।
- इस बार बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा में प्रयागराज के डीएम, एसएसपी, और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी खुद फील्ड में उतरने वाले हैं। नकल कराने वालों पर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।
- अब देखना होगा कि नकल माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिरता है या फिर वे अपने मकसद में कामयाब होते हैं।
- यूपी बोर्ड परीक्षा में कितनी सख्ती रहती है और क्या नकल पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकेगी, इसका जवाब परीक्षा के पहले दिन की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
24 फरवरी की परीक्षा अब 9 मार्च को –
प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर 9 मार्च, रविवार को पुनः आयोजित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी।










