प्रयागराज: पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 70 वाहनों के विरूद्ध की गई सीज की कार्रवाई

  • 70 वाहनों में (19 अदद पिकप, 01 अदद ईरिक्शा व 48 अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद बस) पर की गई कार्रवाई

प्रयागराज । यमुनानगर शनिवार को थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग में पिकप व ई-रिक्शा खडा न करके अनाधिकृत रूप से रास्ते में खड़ी करके मालवाहक वाहन पर सवारी बैठाने से सड़क पर चलने से श्रद्धालुओं के आवागमन में असुविधा उत्पन्न हो रही थी । जिसके क्रम में थाना नैनी के विभिन्न क्षेत्रों हयात अस्पताल, डांडी तिराहा, छिवकी स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान पिकप व ईरिक्शा के वैध प्रपत्र न दिखा सकने के कारण 19 अदद पिकप व 01 अदद ई-रिक्शा, 02 अदद बस को सीज किया गया तथा अवैध रूप से मोटरसाइकिल पर सवारी बैठाकर हाइवे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न की जा रही थी, उक्त स्थानों पर चेकिंग के दौरान मौके पर 48 मोटरसाइकिल को सीज किया गया तथा जो मोटरसाइकिल लावारिस रूप छोडकर चले गये थे, उनको थाने पर लाकर विधिक कार्यवाही की गयी । जिसका विवरण निम्न है।
सीज शुदा पिकप का विवरण-

  1. UP70GT1118
  2. UP70KT5340
  3. UP70PT3283
  4. ढाला अल्फा बिना नम्बर
  5. UP70MT7758
  6. UP70GT0264
  7. UP70DT2012
  8. UP70KT0161
  9. UP70JT2804
  10. UP70PT2063
  11. UP63BT2354
  12. UP70MT7097
  13. UP63AT0286
  14. UP70GT0742
  15. UP63AT8850
  16. UP70MT7255
  17. UP70LT2507
  18. UP70ET1711
  19. UP70NT8177
    सीज शुदा बस का विवरण-
    1.UP70ET1516
    2.UP70ET8655
    सीज/लावारिस शुदा मोटरसाइकिल का विवरण-
  20. UP70DJ8039 HF डीलक्स
  21. UP73AE7257 स्पेलेन्डर
  22. UP70CJ6368 स्पेलेन्डर
  23. UP70GD0494 पल्सर
  24. UP70FE3427 टीवीएस लुना
  25. UP70CH1727 होण्डा ड्रीम
  26. UP70GC4405 पल्सर
  27. UP73X5325 टीवीएस
  28. UP73AC8286 स्पेलेन्डर
  29. UP70BF0301 स्पेलेन्डर
  30. UP70EY1643 एचएफ डीलक्स
  31. UP70BL2870 पैशन प्रो
  32. चेचिस नं0 MBLJAW1719A83754 सुपर स्पेलेन्डर
  33. UP70EU1373 एचएफ डीलक्स
  34. UP70FC0217 एचएफ डीलक्स
  35. UP70FF1134 बजाज सीटी
  36. UP70GB8191 एचएफ डीलक्स
  37. UP70GK3181 होण्डा साइन
  38. UP70GZ9067 अपाची
  39. UP70EZ2585 अपाची
  40. UP70CV0124 प्लेटिना
  41. UP70GV0884 स्पेलेन्डर
  42. UP70T2650 बाक्सर
  43. UP70GK8084 स्पेलेन्डर
  44. UP70CY2593 पैशन
  45. UP70DJ5704 स्पेलेन्डर
  46. UP70FR3015 स्पेलेन्डर
  47. UP70DC705
  48. UP70DP1503 प्लेटिना
  49. MP53MJ8020 एचएफ डीलक्स
  50. UP70CW6297 एचएफ डीलक्स
  51. UP70GU0576 एचएफ डीलक्स
  52. UP70EU6128 पल्सर
  53. UP70FN7705 स्पेलेन्डर
  54. चेचिस नं0 MBLHAW220RHL07300
  55. UP70FZ0498 प्लेटिना
  56. UP70BY0586 पैशन प्रो
  57. UP70GC8523 एचएफ डीलक्स
  58. UP70AZ9914 टीवीएस स्पोर्ट
  59. UP70GM0348 स्पेलेन्डर प्लस
  60. UP70GB7018 स्पेलेन्डर प्लस
  61. UP70FJ5808 बिक्की एक्सएल 100
  62. UP73U6693 बिक्की एक्सएल 100
  63. UP70FD2478 पैशन प्रो
  64. UP70EF6832 बजाज वी-15
  65. UP70FR2006 होण्डा साइन
  66. UP70FC0217 एचएफ डीलक्स
  67. चेचिस नं0 MBLHAW031K4F03760
    सीज शुदा ई रिक्शा का विवरण-
    1.ई रिक्शा बिना नम्बर
    सीज करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
    उ.नि. मनीष कुमार, म.उ.नि. रेशू यादव, म.उ.नि. सपना, म.उ.नि. नेहा चौधरी मय पुलिस टीम थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज । 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन