मिर्जापुर: आकस्मिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अंतर्गत रक्तवीरों ने किया महादान

  • मंडलीय अस्पताल के रक्तकेंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए लगाया गया आकस्मिक शिविर

मिर्जापुर। रविवार को मंडलीय अस्पताल के सरकारी रक्त केंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए रॉबिन हुड आर्मी द्वारा आकस्मिक रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 7 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया तथा नियमित जांच के उपरांत 5 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालो में उत्सव वाटिका के मालिक विभुम गुप्ता, एडवोकेट प्रशान्त त्रिपाठी, प्रदुम्न उमर, आशुतोष अग्रवाल एवं स्वतंत्र सिंह सम्मिलित रहे। शिविर में उपस्थित रोबिन हुड आर्मी के कोर्डिनेटर अभिषेक साहु ने बताया कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाय, ये हमारा हमेशा प्रयास रहेगा और रक्तकेंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए ही ये शिविर लगाई गई है।

जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ल ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता और इसीलिए हम एक मुहिम जिंदगी बचाने के अंतर्गत रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से जुड़े हुए है। रक्त केंद्र के जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के दौरान शैलेंद्र सिंह, प्रदीप राजभर, राम सजीवन मौर्या उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन