खबर का असर: भ्रष्टाचार की कमाई से सरकारी जमीन पर बनी नव निर्मित इमारत पर चला बुलडोजर 

  • प्रधान प्रतिनिधि ने अवैध तरीके से बंजर जमीन पर खड़ी कर लिया था बिल्डिंग
  • डीएम के निर्देश पर चला बुलडोजर, दोषियों पर एफआईआर दर्ज होना शेष

फतेहपुर । दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर हुआ है भ्रष्टाचार की कमाई से, सरकारी जमीन बनी नव निर्मित इमारत को डीएम के निर्देश पर ध्वस्त कराया गया है हालांकि अभी तक अवैध कब्जे के मामले में एफआईआर नहीं दर्ज हो सकी है।

बता दें कि अमौली विकाखंड के अमौली कस्बे में आरआरसी सेंटर का निर्माण हो रहा था। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बंटू सोनकर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अधिवक्ता पूर्णेंदु कुमार ने डीएम से शिकायत की थी लेकिन जांच के दौरान बीडीओ सुरेश शिवहरे ने प्रधान प्रतिनिधि को क्लीन चिट दे दी। जिसके बाद बेखौफ प्रधान प्रतिनिधि बंटू सोनकर ने लेखपाल सतीश गौतम और सचिव गौरीशंकर की मिलीभगत से आरआरसी सेंटर के बगल की बंजर जमीन पर एक निजी इमारत भी अवैध तरीके से बना डाली।

सरकारी जमीन पर अवैध इमारत बनाने की दोबारा शिकायत अधिवक्ता पूर्णेंदु कुमार ने जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से की, जिस पर डीएम ने जांच कराई, लेकिन इस बार पुनः बीडीओ ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को बचाने के लिए सरकारी जमीन पर बनी इमारत का जिक्र ही नहीं किया। मामले को दैनिक भास्कर अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने तत्काल बंजर जमीन पर बनाई गई अवैध इमारत को गिराने का निर्देश एसडीएम बिंदकी प्रभाकर त्रिपाठी को दिया।

जिसके बाद रविवार को तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से प्रधान शिवकुमारी सोनकर व प्रतिनिधि बंटू सोनकर द्वारा बनवाई गई अवैध नव निर्मित इमारत को गिरवा दिया। मामले में अभी तक आरोपी प्रधान प्रतिनिधि का साथ देने वाले लेखपाल, सचिव व बीडीओ पर कार्रवाई तय नहीं की गई है जबकि सरकारी जमीन पर अवैध इमारत बनाने वाले प्रधान प्रतिनिधि बंटू सोनकर पर एफआईआर दर्ज होनी शेष है। मामले को लेकर एसडीएम बिंदकी प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी जमीन पर बनी अवैध इमारत को गिराया गया है। जांच जारी है जो कब्जाधारक हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन