सीतापुर: जलशक्ति मंत्री पहुंचे महमूदाबाद, विधायक के पिता के निधन पर पुष्प अर्पित कर जताया शोक

महमूदाबाद-सीतापुर। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रविवार को महमूदाबाद पहुंचे। उन्होंने शाहजानी वार्ड स्थित कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कुछ दिनों पूर्व कुर्सी विधायक साकेद प्रताप वर्मा के पिता का निधन हो गया था।

स्वतंत्र देव सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बेटे साकेंद्र वर्मा, ज्ञानेंद्र वर्मा, भतीजे आयुष वर्मा से शोक संवेदना व्यक्त की। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि श्री रामकुमार का जाना संघ के लिए अपूर्णीय क्षति है।

उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने बतौर स्वयंसेवक नई पीढ़ी में संस्कार और अनुशासन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन