प्रेस कोर काउंसिल का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, सहभोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नैनी, प्रयागराज। राष्ट्रीय संगठन “प्रेस कोर काउंसिल” का तीसरा स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश की पावन धरती प्रयागराज नैनी कार्यालय में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पटेल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में केक काट कर मनाया गया।

इस मौके पर असहाय एवं जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। साथ ही पाधिकारियो व सदस्यगणो ने सह भोज कार्यक्रम में भाग लिया। नैनी स्थित चकदोंदी कार्यलय पर बड़े धूमधाम के साथ संगठन का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया।

इस बीच एक दुःखद समाचार प्राप्त होने के उपरांत संरक्षक इंदू भूषण बाली के भाई साहब के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन