NIELIT में सिद्धार्थनगर के दीपक को मिला पहला स्थान, VLSI में प्राप्त किया 100% अंक

सिद्धार्थनगर : दीपक कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर NIELIT की परीक्षा में वीएलएसआई (VLSI) कोर्स में पहला स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रौशन कर दिया। दीपक के 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। यह कोर्स नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), कालीकट द्वारा आयोजित किया गया था।

दीपक कुमार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के छात्र हैं। उन्होंने वीएलएसआई (VLSI for Beginners) कोर्स में पहला स्थान प्राप्त कॉलेज के साथ-साथ जिले को भी गौरवान्वित कर दिया है। दीपक ने 100% अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि वह अपनी पढ़ाई और कौशल में निपुण हैं। यह उपलब्धि न केवल दीपक के लिए, बल्कि उनके परिवार, शिक्षकों और पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। जिले के दीपक कुमार वर्मा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बन गये हैं।

दीपक कुमार वर्मा ने वीएलएसआई कोर्स में 100% अंक प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। उन्हें इस उपलब्धि के लिए NIELIT कालीकट द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कोर्स 10 से 14 दिसंबर 2024 के बीच ऑनलाइन आयोजित किया गया था। इस कोर्स में देशभर से कई छात्र शामिल हुए। विभागाध्यक्ष एवं वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष ने दीपक कुमार को बधाई दी एवं कहा कि दीपक कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर सिद्धार्थ नगर जिले का मान बढ़ाया है।

इस उपलब्धि के साथ, दीपक कुमार वर्मा का नाम सर्टिफिकेट एलिजिबल लिस्ट में सबसे पहले दर्ज हुआ। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. कविता शाह ने उन्हें शुभकामनाएं दी और छात्रों में कौशल को बढ़ावा देने के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।

दीपक कुमार वर्मा वर्तमान में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हैं और पहले भी विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और सतत परिश्रम को दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन