सीएचसी में CMO का फूटा गुस्सा, बिना सूचना 2 डॉक्टर व 3 कर्मी मिले नदारद

भास्कर ब्यूरो

कानपुर देहात : शनिवार को सीएमओ ने हवासपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। दो डाक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मी नदारत मिले। सभी का एक दिन वेतन अवरुद्ध करने के साथ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीएचसी में गंदगी और अन्य अव्यवस्थाएं मिलीं। सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की।

डेरापुर संवाददाता के अनुसार सीएचसी हवासपुर में दोपहर एक बजे सीएमओ डॉ एके सिंह पहुंचे। उपस्थित रजिस्ट्रर देखा तो डाक्टर तहजीत फातिमा, डॉ वैभव कटियार, वार्ड ब्वाय राकेश कुमार, राहुल व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। सभी का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने की कार्रवाई की। सीएमओ ने प्रसव कक्ष, इमरजेंसी का निरीक्षण किया। जहां बिजली बोर्ड के स्विच टूटे मिले। इस पर कड़ी नाराजी जाहिर करते हुए ठीक कराने के निर्देश दिए।

मीटिंग हाल के पास जमा कबाड़ को हटवाकर कर एक कक्ष में रखवाने के लिए कहा। सीएमओ डॉ एके सिंह ने बताया कि निरीक्षण में दो डाक्टरों समेत 5 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले हैं। उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन