मथुरा में बोतलबाजी से भगदड़! दो पक्षों ने एक-दूसरे पर फेंके ईंट-पत्थर, 5 घायल

मथुरा : कोसीकलां में निकासा क्षेत्र के ईदगाह रोड पर एक मामूली विवाद के चलते दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ, जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना में करीब 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

शनिवार दोपहर को नदीम और सैफ अली के वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। झगड़े की जानकारी फैलते ही दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के सामने आ गए और लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ। हालात और बिगड़े और दोनों पक्षों के बीच पथराव और बोतलबाजी हुई। लोग पथराव और बोतलबाजी से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 15 मिनट तक ईंटों और कांच की बोतलों की बौछार होती रही। पुलिस निकासा मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर कर शांति व्यवस्था स्थापित की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन